Pension news 2022 विशेष योग्यजन पेंशन योजना में राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि जिनको विशेष योग्यजन पेंशन मिलती है उनको आज से पेंशन के अलावा एक हजार रूपये हर माह अतिरिक्त मिलेंगे।
राजस्थान में जो व्यक्ति दिव्यांग है वो सभी राजस्थान की सामाजिक सुरक्षा विशेष योग्यजन पेंशन योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरकर रूपये 1750 हर माह पेंशन ले सकते है।
Table of Contents
वृद्धावस्था पेंशन योजना
इस पेंशन योजना में महिला और पुरुष दोनों की अलग-अलग पात्रता दी गयी है और महिला को इस पेंशन योजना में आयु में वरियता भी दी गयी है।
महिला की पात्रता
वृद्धावस्था पेंशन योजना का फायदा केवल जन आधार कार्ड से ही मिलता है अगर आपके जन आधार कार्ड janaadhar card yojana में जुडी हुयी ऐसी महिला जिनकी आयु 55 वर्ष है या इससे ज्यादा उम्र है तो पेंशन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर हर माह रूपये 750 पेंशन ले सकते है।
पुरुष की पात्रता
वृद्धावस्था पेंशन योजना में अगर पुरूष की जन आधार कार्ड में उम्र 58 वर्ष या इससे ज्यादा है तो वो पेंशन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर हर माह रूपये 750 पेंशन ले सकते है।
विधवा पेंशन योजना
विधवा पेंशन योजना की पात्रता
इस पेंशन योजना का फायदा केवल महिलाओ को दिया जाता है। विधवा पेंशन योजना में आयु की कोई निर्धारित सीमा नहीं है और इस पेंशन योजना का फायदा केवल समाज की महिला विधवा को ही मिलता है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा विशेष योग्यजन पेंशन पात्रता
- राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी एवं स्थायी रूप से निवास करते हों।
- किसी भी आयु का विशेष योग्यजन हो।
- अपनी आजीविका कमाने के लिए अयोग्य अथवा असमर्थ हैं तथा उनके पास जीवन निर्वाह के लिए स्वयं की एवं परिवार की सम्मिलित वार्षिक आय रुपये 60,000 से कम है।
- अंधता, कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण शक्ति का ह्रास, चलन नि-शक्तता, मानसिक मंदता से ग्रसित विशेष योग्यजन व्यक्तियों को पात्रता की अन्य शर्ते पूर्ण करने पर पात्र माना जाएगा।
- पात्रता संबंधी अन्य शर्तों के होते हुए भी 18 वर्ष या इससे अधिक आयु का कुष्ठ रोग मुक्त, श्रवण शक्ति का ह्रास एवं मानसिक मंदता से ग्रसित व्यक्ति जो बी.पी.एल. परिवार को हो तथा वह बहु-नि:शक्तता या गुरूत्तर नि:शक्तता से ग्रस्त नहीं है, पेंशन के लिए पात्र होगा।
- भीख मांगकर खाने वाले शामिल नहीं होंगे।
- पात्र विशेष योग्यजन पति एवं पत्नी दोनों को अलग-अलग पेंशन देय है।
आवश्यक दतावेज
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र
- फोटो
- बचत बैंक पास बुक प्रतिआदि
Pension news 2022 जो बुजुर्ग है और जिनके पेंशन आती है वो अपने पेंशन की राशि समय समय पर खाते से निकालते रहे पेंशन धारक की मृत्यु हो जाने पर उसके खाते में जमा हुई पेंशन वापिस सरकार में जमा करवानी पड़ती है वो पैसा कोई दूसरा नही उठा सकता और अगर कैसे भी करके उठाता भी है तो भविष्य में वापिस ब्याज सहित जमा करवाना होता है।
उपरोक्त तीनो पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो अपने नजदीक किसी भी ई मित्र/CSC पर जाकर केवल 50 रूपये में ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है।
किसी भी पेंशन योजना में अगर आपको पेंशन मिल रही है तो आपको हर वर्ष पेंशन का वार्षिक सत्यापन करवाना जरुरी होता है अन्यथा आपकी पेंशन रूक सकती है। इस लिए साल के नवंबर व दिसंबर में अपनी पेंशन का सत्यापन जरूर करवाए।
पेंशन योजना की अधिकारी वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/ इस पर जाकर आप सभी पेंशन योजना के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और हर माह पेंशन ले सकते है।