1 जनवरी 2022 से आपकी रोजमरा की जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा क्योकि 1 जनवरी 2022 से देशभर में नये नियम लागु हो गए है जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि देश में 10 नये नियम लागु होंगे।
Table of Contents
1 बदलेंगे गूगल के कई नियम
गूगल (Google) जनवरी 2022 से कई नियमों में बदलाव हो रहे है इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। नया नियम गूगल की सभी सर्विस जैसे गूगल एड (Google Ads), यू ट्यूब (YouTube), गूगल प्ले स्टोर, और अन्य भुगतान सर्विस पर लागू होगा। अगर आम आदमी पेमेंट से RuPay, American Express, या फिर Diners Card का इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डिटेल को सेव नहीं किया जाएगा और ऐसे में 1 जनवरी 2022 से आपको हर मैन्युअल पेमेंट करने पर कार्ड डिटेल दर्ज करनी होगी।
2. कपड़े और फुटवियर खरीदना हो जाएगा सबके लिये महंगा
1 जनवरी 2022 से कपड़े और फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी (GST) लगेगा क्योकि केंद्र सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवियर पर 7% GST बढ़ा दी गयी है साथ ही अब ऑनलाइन ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5 फीसदी जीएसटी (GST) देना पड़ेगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा पड़ेगा। हालांकि देशभर में ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगी।
3. राजस्थान बेरोजगार भत्ता नियम 2022
राजस्थान में बेरोजगार भत्ता अब घर बैठे नहीं मिलेगा क्योगी इसके लिए इंटरशिप जरुरी होगी और राज्य सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता 1 जनवरी 2022 से महिलाओ को रूपये 4500 और पुरुष को 4000 रूपये मिलेंगे।
4. सभी ATM से पैसे निकालना होगा देशभर में महंगा
1 जनवरी 2022 से एटीएम (ATM) से पैसा निकलवाना महंगा हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नए नियम के तहत ग्राहकों को निश्चित सीमा के बाद एटीएम ट्रांजैक्शन (ATM transaction limit) के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा। 1 जनवरी 2022 से देश के सभी बैंकों के एटीएम चार्ज 5 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यानी कि अब लिमिट पूरा होने के बाद एटीएम से नकदी निकालने पर हर बार 21 रुपये देना होगा. इसके साथ ही ग्राहक को GST देना पड़ेगा. आपको बता दें क़ी वर्तमान में यह 20 रुपये है जिसे अगले महीने जनवरी 2022 से 20 रूपये से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है।
5. 1 जनवरी 2022 से डेबिट क्रेडिट कार्ड के के लिए लागु हुए नये नियम
अगर कोई भी क्रेडिट या डेबिड कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये जरूर जान लें कि नए साल 2022 से ऑनलाइन कार्ड पेमेंट के नियम बदलने जा गये है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए ये बदलाव किए गये है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) इस नियम को 1 जनवरी 2022 से लागू करने करेगी। RBI ने ऑनलाइन भुगतान को और सुरक्षित बनाने के लिए सभी वेबसाइट और भुगतान गेटवे (payment gateways) द्वारा स्टोर किए गए ग्राहकों के डेटा को हटाने और इसके स्थान पर लेनदेन करने के लिए एन्क्रिप्टेड टोकन (encrypted tokens) का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
6. 1 जनवरी 2022 पोस्ट ऑफिस से जुड़ा नियम बदल जाएगा
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने घोषणा की है कि उसने 1 जनवरी, 2022 से ब्रांच में नकद निकासी और जमा पर शुल्क संशोधित किया है। नए नियम के अनुसार 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा या निकालता है तो उसे अधिक चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक का एक डिवीज़न है, जिसका स्वामित्व डाक विभाग के पास है। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए होगा। हालांकि, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा। बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। रूपये10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया लिया जायेगा। जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन पर देना होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर लेनदेन पर 0.50% चार्ज देना होगा।
7. नये साल 2022 में गाड़ी खरीदना होगा महंगा
नए साल 2022 में लगभग सभी कार कंपनियों की कार खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। टाटा मोटर्स 1 जनवरी 2022 से कॉमर्शियल वेहिकल की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी कर सकता है।
8. नये साल 2022 में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए शुरू होगा कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन
नये साल 2022 में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी और इसके लिए 1 जनवरी 2022 से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। स्कूल द्वारा जारी किए गए ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर मान्य होंगे।
1 जनवरी 2022 को 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में पहुंचे रूपये 2000-2000 प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानो को 1 जनवरी 2022 को मिलेगी पीएम किसान की 10 वी क़िस्त।