महिलाओं की टॉप 5 योजना, महिलाओं की आय बढ़ाने वाली पांच योजना Top 5 schemes for women, five schemes to increase the income of women 1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना 2. लाड़ली बहना योजना 3. महतारी वंदन योजना 4. महिला सम्मान बचत पत्र योजना 5. पीएम विश्वकर्मा योजना 6. लाड़ली बहना आवास योजना
भारत सरकार व राज्य सरकारों की तरफ से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व महिलाओं को आर्थिक सहायता करने के लिए सरकार के द्वारा कई सरकारी योजना चलाई जा रही है।
Table of Contents
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में की थी। मोदी जी की गारंटी से माताओं की जिंदगी हुई धुआं मुक्त। 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिल रहा उज्जवाला योजना का लाभ।
भारत सरकार ने पीएमयूवाई योजना के तहत अतिरिक्त 75 लाख कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिससे योजना के तहत कुल लक्ष्य 10.35 करोड़ हो गया है, जिसके मुकाबले अब कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं।
उज्ज्वला 2.0 की पात्रता
- आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (केवल महिला)।
- एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 आवश्यक दस्तावेज़
- अपने ग्राहक को जानिए (ई-केवाईसी) – उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
- आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
- जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/अनुबंध I के अनुसार स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए)
- क्र.सं. 3 में दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार।
- बैंक खाता संख्या और आईएफएससी
- परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana | |
Date of Launching | 1st May 2016 |
Launched By | PM Narendra Modi |
Oil Companies Participants | IOCL, BPCL and HPCL |
Beneficiaries | Women BPL (All States/UTs) |
Government Ministry | Ministry of Petroleum and Natural Gas |
Indian oil Gas New Connection Online Application Click here
Bharat Gas New Ujjwala 2.0 Connection Online Application Click here
HP Gas New Ujjwala 2.0 Connection Online Apply Click here
PM Ujjawala 2.0 New Gas Connection E-Kyc Form Click here
2. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु निम्नानुसार संकेतांकों को दृष्टिगत रखना आवश्यक है ।
कुल पात्र आवेदक 12925929
- राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) के अनुसार 23.0 प्रतिशत महिलाएं मानक बॉडी मास् इन्डेक्स से कम स्तर पर है।
- राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) अनुसार 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7 प्रतिशत परिलक्षित हुआ है।
आवश्यक दस्तावेज़
समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
- आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
- मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
- आधार समग्र e-KYC समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान | e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त।
- व्यक्तिगत बैंक खाता महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
- बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय
पात्रता-महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
अपात्रता-
1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/ स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
4). जो स्वयं भारत सरकार/ राज्य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।
5). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
6). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
7). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
8). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
9). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।
योजना के लाभ
प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते में किया जाएगे।
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
CM Ladli Bahna Yojana Official Portal Click here
3. महतारी वंदन योजना
प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
- महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
- महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्वावलम्बी बनाना.
- परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना.
आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
- मोबाइल नंबर बैंक खाते मे दर्ज मोबाइल नंबर
आवेदन पूर्व तैयारियां
- व्यक्तिगत बैंक खाता महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
- बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
- योजना के अन्तर्गत आपको रूपये मिले या नहीं यहाँ क्लिक करे
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है. यह योजना अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक दो साल के लिए उपलब्ध है. इस योजना के तहत, महिलाएं या लड़कियां (नाबालिगों सहित) अपने नाम पर 2 लाख रुपये तक की जमा राशि रख सकती हैं. इस पर 7.5% सालाना चक्रवृद्धि तिमाही की निश्चित ब्याज़ दर मिलेगी
इस योजना के कुछ फ़ायदे:
- महिलाएं अपने पैसे निवेश कर सकती हैं और हर साल एक निश्चित रिटर्न पा सकती हैं.
- इस योजना में निवेश करना कम से कम 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है.
- निवेश करने के बाद हर 3 महीने में ब्याज़ आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
इस योजना के तहत, एक खाते में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. जमा राशि केवल 100 रुपये के गुणकों में ही होगी.
इस योजना के तहत, खाता खोलने के लिए मौजूदा खाता खोलने की तारीख से तीन महीने का समय अंतराल होना चाहिए.
इस योजना के तहत, सभी महिलाएं खाता खोलने के लिए पात्र हैं. खाता स्वयं के लिए या किसी नाबालिग लड़की की ओर से अभिभावक (महिला या पुरुष) द्वारा खोला जा सकता है
Top 5 schemes for women, five schemes to increase the income of women
PM Vishwakarma https://pmvishwakarma.gov.in/
CM Ladli Bahna Awas Yojana https://cmladlibahna.mp.gov.in/
Mahtari Vandan Yojana https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/
PM Ujjwala 2.0 https://www.pmuy.gov.in/