Jobs Alert Guru

करेंट अफेयर्स 28 January 2022 In Hindi

One liner Ccurrent Affairs in hindi

•    हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में जितने नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है-13

•    हाल ही में आईसीसी की तरफ से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में जो महिला क्रिकेटर पहले स्थान पर पहुँच गयीं हैं- शेफाली वर्मा

•    हाल ही में कोलकाता में नए पूर्वी सेना कमान के प्रमुख के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता

•    हाल ही में आईएमएफ (International Monetary Fund) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-9 प्रतिशत

•    हाल ही में भ्रष्टाचार अवधारणा सूचकांक (सीपीआई) 2021 में 180 देशों की सूची में जिस देश को 85वां स्थान मिला है- भारत

•   हाल ही में विश्व बैंक ने जिस राज्य के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी प्रदान कर दी है- पश्चिम बंगाल

•    हाल ही में हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित जिस प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना का निधन हो गया है- मिलिना साल्विनी

•    हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- पुष्प कुमार जोशी

Leave a Comment

error: