Jobs Alert Guru

jobsalrt logo
Jobs Alert Guru - New Govt Scheme, Latest Govt Jobs

Eshram 2023 – श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से रूपये 1000 -1000 मिले- ई श्रम भरण पोषण भत्ता 2023

Eshram 2023 ई श्रम कार्ड से श्रमिकों को 1000-1000 रूपये सीधे ई श्रम कार्ड से जुड़े बैंक खाते में भेजे गए। ई श्रम कार्ड एक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की डिजिटल आईडी कार्ड है जो सम्पूर्ण भारत में मान्य है ई श्रम से राज्य सरकार और केंद्र सरकार अनेक सरकारी योजनाओ में फायदा देती है।

Eshram 2023 – श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से रूपये 1000 -1000 मिले- ई श्रम भरण पोषण भत्ता 2023

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार की योजना है जिसमे 38 करोड़ से ज्यादा असंगठिक श्रमिकों को ई श्रम पोर्टल से जोड़ना और सरकारी आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। ई श्रम योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की योजना है। e-shram UAN Card बनाने का मुख्य उदेश्य है कि असंगठित कामगार को सरकार के साथ जोड़ना तथा सामाजिक कल्याणकारी योजनाओ का फायदा हर श्रमिक तक पहुंचना। ई श्रम कार्ड से सरकार की ऐसी योजनाओ का फायदा देना जो श्रमिकों को अभी तक नहीं मिला है।

ई श्रम कार्ड से कैसे मिलेंगे रूपये ?

Eshram UAN Card 2023 में श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के पास श्रमिकों के सम्पूर्ण डाटा है जब भी श्रमिकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी तो सबसे पहले श्रमिकों को दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में जिन श्रमिकों का ई श्रम कार्ड का बना हुवा है उन श्रमिकों को आर्थिक सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री ने भरण पोषण भत्ता योजना की शुरुवात की है और इस योजना में जिस श्रमिक का ई श्रम कार्ड बना हुवा है उनके बैंक खाते में DBT के द्वारा रूपये 1000-1000 भेजें गए है।

Eshram कार्ड से 1000 रूपये लेने फॉर्म कैसे भरे ?

श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से रूपये लेने के लिए किसी प्रकार का कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरना होगा इसके लिए ई श्रम कार्ड बना होना जरुरी है अगर आपका ई श्रम कार्ड बना हुवा है तो आपको इस भरण पोषण भत्ता योजना में रूपये 1000-1000 सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजे गए है।

वर्ष 2023 में ई श्रम कार्ड कैसे बनेगा

देश के सभी श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड फ्री में बना सकते है और पुरे भारत में लगभग 38 करोड़ ऐसे श्रमिक है जिनके पास स्थाई रोजगार नहीं है। और असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिक है।

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

ई श्रम कार्ड असंगठित कामगार फ्री बना सकता है या फिर बनवा सकता है। ई श्रमिक कार्ड बनवाने का कोई चार्ज नहीं है। ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी कामगार अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता है जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच में है वो अपना कार्ड बनवा सकता है। जो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।

न्यू ई श्रम कार्ड बनाने के लिये आवश्यक दतावेज

  • आधार संख्या।
  • आधार लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर।
  • बैंक के खाते का विवरण।
  • बचत बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा हुवा।
  • आयु 16-59 वर्ष (09-02-1962 से 08-02-2006) के बीच होनी चाहिए।

E Shram Card से कौन-कोनसी योजनओ में लाभ मिलेगा? Eshram 2023

  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • पुत्री विवाह अनुदान योजना
  • सौर उर्जा सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु, विकलाांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना
  • आर्थिक सहायता मिलेगी
  • छात्रवृति मिलेगी
  • ऋण मिलेगी
  • पेंशन मिलेगी
  • राशन कार्ड से राशन मिलेगा।
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
  • दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
  • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
  • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
  • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)

ई श्रम कार्ड क्या-क्या कार्य करने वाले बनवा सकते है ?

कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है। जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार जैसे -छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरे पशु में लगे हुए, कृषि, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण कर्मी, चमड़े के कामगार बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर में काम करने वाले, खदानों, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू कामगार, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, चर्मशोधन कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, हाउस नौकरानी, स्ट्रीट वेंडर, मनगरगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक आदि कार्य करने वाले ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

श्रमिकों को ई श्रम कार्ड रूपये 1000-1000 आर्थिक सहायता मिलने वालो की सूचि

Eshram 2023 – श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से रूपये 1000 -1000 मिले- ई श्रम भरण पोषण भत्ता 2023

New Eshram Online RegistrationClick Here
ई श्रम कार्ड से रूपये 1000-1000 मिलने वालो की सूची 2023Click Here
Eshram Card New UpdatesClick Here
www.jobalertguru.in

2 thoughts on “Eshram 2023 – श्रमिकों को ई श्रम कार्ड से रूपये 1000 -1000 मिले- ई श्रम भरण पोषण भत्ता 2023”

Leave a Comment

error: