Jobs Alert Guru

PM Awas Yojana – प्रधान मंत्री आवास योजना, सभी को फ्री में मकान मिलेगा

प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी | प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी | सभी को केंद्र सरकार फ्री में पक्का मकान देगी pradhanmantri awas yojana Online registration इंदिरा आवास योजना में कैसे मिलेगा फ्री मकान मिलेगा।

प्रधान मंत्री आवास योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को केंद्र सरकार फ्री में मकान बनाकर देती है साथ अगर किसी के पास मकान बनाने के लिए जगह नहीं है तोसरकार ऐसे परिवारों को फ्री में पट्टे भी देती है। PRADHAN MANTRI AWAS YOJANA प्रधान मंत्री आवास योजना देश की एक ऐसी मात्र योजना है जिसमे फ्री में मकान दिये जाते है पीएम आवास योजना में फ्री मकान लेने के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करना होता है उसके बाद में परिवार को फ्री में मकान दिया जाता है।

पीएम आवास योजना कैसे मिलेंगे मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना में फ्री मकान के लिये कुछ पात्रता दी गयी है अगर वो पात्रता कोई भी परिवारी पूरी करता है तो उस परिवार को पीएम आवास योजना में फ्री मकान दिया जाता है। फ्री मकान आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को तथा SECC 2011 के चयनित परिवारों को फ्री में आवास दिया जाता है।

आवास योजना में पात्रता क्या है ?

  • परिवार के पास कच्चा मकान होना चाहिये
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मकान मिलते है
  • बीपीएल परिवारों को फ्री में आवास मिलते है
  • कही पर भी परिवार के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिये
  • कोई सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
  • परिवार के पास रूपये 50 हजार से ज्यादा का ऋण नहीं होना चाहिये
  • परिवार के पास 2.5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिये
  • श्रमिकों सहित कोई भी परिवार, जिसमें 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई सदस्य नहीं है।
  • कोई भी परिवार जिसका कोई विकलांग सदस्य है।
  • प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है
  • जिनके पास कोई स्थायी नौकरी नहीं है और वे केवल आकस्मिक श्रम में संलग्न हैं।
  • आयकर देने वाले परिवार नहीं होने चाहिए

प्रधान मंत्री आवास योजना में कितने रूपये मिलेंगे

पीएम आवास योजना में केंद्र सरकार मकान बनाने के लिये मैदानी क्षेत्रों में 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता देती है। और पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रूपये लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजे जाते है आवास योजना की उपरोक्त राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है।

  1. पहली क़िस्त में लाभार्थी के बैंक खाते 50 प्रतिशत राशि भेजी जाती है
  2. दूसरी क़िस्त में लाभार्थी के बचत खाते में 70 प्रतिशत राशि भेजी जाती है।
  3. तीसरी क़िस्त में लाभार्थी के बैंक खाते में 100 प्रतिशत राशि भेजी जाती है।

पीएम फ्री आवास योजना में कोनसे दस्तावेज चाहिये

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बचत बैंक खाता पासबुक
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • शपथ पत्र की आपके पास कहीं पर भी पक्का मकान नहीं है।

प्रधान मंत्री आवास योजना में सब्सिडी कैसे मिलेगी

सब्सिडी लेने के लिए फॉर्म भरना होगा और आपकी वार्षिक आय के अनुसार सब्सिडी दी जाएगी। प्रधान मंत्री आवास योजना में सब्सिडी लेने के लिये आपको अपने नजदीक किसी भी बैंक से सम्पर्क करना होगा। प्रधान मंत्री आवास योजना में आप ऋण भी ले सकते है।

पीएम आवास योजना प्रगति रिपोर्ट

श्री मनोज जोशी की अध्यक्षता में आज हुई 58वीं बैठक में सीएसएमसी द्वारा 5 राज्यों में प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के तहत 60,682 नए घरों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

https://pmayg.nic.in/

प्रधान मंत्री आवास योजना में फॉर्म कैसे भरे

प्रधान मंत्री आवास योजना अधिकारिक वेबसाइट

Official Websitehttps://pmaymis.gov.in/
Toll Free Number1800-11-6446 / 1800-11-8111
Complaints or Suggestionsupport-pmayg@gov.in / helpdesk-pfms@gov.in
PMAYG Latest ListClick to Download
State Wise Contact Person DetailsPMAYG Implementation Officials
table credit www.jobalertguru.in

7 thoughts on “PM Awas Yojana – प्रधान मंत्री आवास योजना, सभी को फ्री में मकान मिलेगा”

  1. Sar me garib hu mere pas koi bhi makan nahi me rent par rah rha hu please app mujhe pm modi aavas yojna ka labh kaise uthaye and form kaise bhare

    Reply
  2. Sir ma garib hu mera pass koi bi makan nahi hai ma ret par rhati hu pelce sir aap mujye pm awas Yojana ka lab Dane ka piras kar or ma GWALIOR se hu mujye batyiya ki from kha barye jaye ga sir

    Reply

Leave a Comment

error: