Jobs Alert Guru

jobsalrt logo
Jobs Alert Guru - New Govt Scheme, Latest Govt Jobs

Rajasthan RSMSSB Patwari Answer key 2021 released Download Exam conducted 23 & 24 October 2021

राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती 2021 उत्तर कुंजी

राजस्थान में हुयी पटवारी सीधी भर्ती 2021 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी/ किन्हीं प्रश्न अथवा इसके/ इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 24 नवंबर समय 00ः01 बजे (मध्य रात्रि) से 26 नवंबर 23ः59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं। 

पटवार भर्ती 2021 के लिये उत्तर कुंजी कैसे दी गयी है ?

 परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। 

पटवारी सीधी भर्ती 2021 आपत्ति के लिए कितने रूपये शुल्क है और आपत्ति दर्ज कैसे करे ?

प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रूपये निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आईडी के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियों करनी है, भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेगी। 

राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 उत्तर कुंजी कोनसी दिनाक के परीक्षा की जारी की गई है ?

 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित पटवार सीधी भर्ती-2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोडः 104A द्वितीय चरण-परीक्षा कोडः 104B तृतीय चरण परीक्षा कोडः 104C एवं चतुर्थ चरण-परीक्षा कोडः 104D के मास्टर प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी जारी हो गयी है अगर किसी को आपत्ति दर्ज करवानी है तो करवा सकता है। आपत्तियों केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऎसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। सदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। 

How to Download Raj patwari Exam 2021 Answer key pdf
  1. Go to official Website RSMSSB https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
  2. Click on the News Notifications
  3. Click Pawari Answer Key 2021
  4. Match Your Question paper Answer
Rajasthan Patwari Exam 2021 Answer key pdf download
Rajasthan patwari exam 2021 answer key downloadClick here
Patwari exam Objection apply Online Click here
Department NameRSMSSB

Leave a Comment

error: