Jobs Alert Guru

jobsalrt logo
Jobs Alert Guru - New Govt Scheme, Latest Govt Jobs

Rajasthan unemployment allowance 2022 | राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 | मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 | Rajasthan Berojgar Bhatta new rule 2022

राजस्थान सरकार ने बेरोजगार भत्ता 2022 के लिये नये दिशा निर्देश लागु कर दिये है। राजस्थान में घर बैठे नहीं मिलेगा बेरोजगार भत्ता राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार वर्ष 2022 में भत्ता लेने के लिये 4 माह का टेक्निकल सर्टिफिकेट होना चाहिए। श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज में समाहित बिन्दु संख्या 10 के उप बिन्दु 1 के अनुसरण मे पूर्व से संचालित अक्षत योजना के नाम में परिर्वतन करते हुए राजस्थान राज्य मे स्नातक बेरोजगार युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने के लिए “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” जनवरी माह 2022 से लागू की गई है इस योजना में लाभार्थी राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। Rajasthan unemployment allowance 2022 | राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 | मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 | Rajasthan Berojgar Bhatta new rule 2022

राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 में कैसे मिलेगा “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022क्या है
  1. यह योजना’’मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 ’’कहलाएगी।
  2. यह योजना सम्पूर्ण राजस्थान राज्य में लागू होगी।
  3. यह योजना 1 जनवरी, 202022 से लागू हो चुकी है।
  4. इस योजना में परिवार की कुल वार्षिक आय में माता-पिता, पति-पत्नी तथा अवयस्क बच्चों की आय सम्मिलित है।
बेरोजगार भत्ता किसे मिलेगा बेरोजगार किसे कहा जाता है

बेरोजगार भत्ता योजना 2022 में निर्धारित पात्रता में आने वाले राज्य के मूल निवासी स्नातक एवं समकक्ष योग्यताधारी बेरोजगार जो आवेदन की तिथि को स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवष्यक है, परन्तु आवेदन तिथि तक उसे रोजगार प्राप्त नहीं हुआ हो अथवा स्वयं का कोई रोजगार नहीं कर रहा है तभी बेरोजगार भत्ता मिलेगा।

बेरोजगार भत्ता के लिये पात्रता
  • प्रार्थी राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्रीधारी होना चाहिए।
  • राज्य से इतर अन्य राज्य में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्रीधारी
  • महिला का विवाह राजस्थान राज्य के मूल निवासी से होने पर पात्र होगी।
  • प्रार्थी राजकीय या निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो। प्रार्थी के पास स्व-रोजगार भी नहीं हो।
  • प्रार्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक हैं।
  • प्रार्थी वर्तमान में अन्य किसी कोष से किसी भी प्रकार का भत्ता/छात्रवृति या किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं कर रहा हो।
  • प्रार्थी किसी भी राजकीय विभाग या संस्थान द्वारा किसी भी पद पर से पदच्युत (बर्खास्त) नहीं किया गया हो।
  • बेरोजगारी भत्ता प्रार्थी को अधिकतम दो वर्ष की अवधि अथवा उसके नियोजन/स्वनियोजन प्राप्त करने तक की अवधि जो भी पहले हो के लिए स्वीकार्य होगा।
  • भत्ता प्राप्त करने के दौरान प्रार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन निरंतर जारी रहना चाहिए।
  • यदि एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तथा वे इस योजना के तहत योग्य है तो उनमे से अधिकतम दो व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता देय होगा।
बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिये आयु सीमा

भत्ता प्राप्त करने की पात्रता हेतु कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी परन्तु अधिकतम आयु सीमा सामान्य आशार्थियों के लिए 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) आशार्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 “राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 आवश्यक दस्तावेज “
  • मूल निवास प्रमाण पत्र कॉपी*
  • आय प्रमाण पत्र की प्रति*
  • स्टेट बैंक पासबुक की प्रति*
  • शादी प्रमाण पत्र की प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रति
  • शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति*
  • अन्य दस्तावेज*
मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में कितने रूपये मिलेंगे
  1. महिला, SC/ST एवं दिव्यांग Rs 4500 per month (Max upto 2 years)
  2. General/OBC Rs 4000 per month (Max upto 2 years)ary account
राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 का फॉर्म कैसे भरे क्या दस्तावेज चाहिये ?
  • बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए स्थानीय रोजगार कार्यालय जहां वह पंजीकृत है. ऑनलाईन आवेदन करना होगा आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाणपत्र/ दस्तावेज ई-साईन कर अपलोड करने होंगे
  1. पात्र आशार्थी द्वारा स्वघोषित आवेदन पत्र (Annexure-1)
  2. योजना के पात्रता संबंधी बिन्दु संख्या 5 तथा अपात्रता संबंधी बिन्दु संख्या 6 के संबंध में प्रार्थी द्वारा हस्ताक्षरित स्व-घोषणा।
  3. विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) प्रार्थी की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र
  4. प्रार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र। राज्य से बाहर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विवाहित महिला प्रार्थी की दशा में पति का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र।
  5. प्रार्थी की जन्मतिथि के संबंध में सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र /अंकतालिका
  6. स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी अंक तालिका/ डिग्री।
  7. प्रार्थी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खोले गये एकल बचत बैक खाते की पास-बुक की प्रति।
  8. प्रार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय के संबध में Annexure -I (तहसीलदार / नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित) तथा Annexure K
  9. अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रार्थी का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 के लिये पात्रता
  • प्रार्थी को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के प्रथम वर्ष की समाप्ति पर बेरोजगार होने का आवेदन पत्र (बेरोजगार होने संबंधी) ई-साईन कर अपलोड करना होगा। साथ ही प्रार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय के संबंध में Annexure -1 (तहसीलदार/नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित) तथा Annexure K में अपलोड करना होगा। गलत तथ्यों के आधार पर यार्षिक आय प्रमाणीकरण करना दण्डनीय माना जायेगा।
  • प्रार्थी को यदि भत्ता प्राप्त करने की अवधि में किसी प्रकार का रोजगार/स्वरोजगार प्राप्त होता हैं तो वह उसी माह में उपस्थित होकर लिखित अथवा रजिस्टर्ड डाक से संबंधित रोजगार कार्यालय को सूचित करेगा। सही समय पर सूचना न देकर भत्ता प्राप्त करना दण्डनीय माना जायेगा।
  • चयनित / अनुमोदित प्रार्थी को एकल बचत बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा में खुलवाना अनिवार्य होगा। जिसका पूर्ण ब्योरा प्रार्थी अपने आवेदन पत्र में अंकित करेगा।
  • प्रार्थी को सरकार द्वारा निर्धारित सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ ई-साईन कर अपलोड करना होगा।
  • यदि कोई प्रार्थी किसी भी प्रकार के गलत तथ्य/सूचना देता है तो उसके विरूद्ध पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जायेगी।
  • बेरोजगारी भत्ते हेतु प्रार्थना किसी भी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से/ स्वयं की SSO ID से लॉगइन कर Employment Exchange Management System (EEMS) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। योजना की विरतृत जानकारी विभागीय
बेरोजगारी भत्ता 2022 ऑफिसियल लिंक्स
Rajasthan Unemployment allowance 2022 Click here
Rajasthan Unemployment allowance 2022 notificationClick here
Rajasthan Berojgar Bhatta 2022 Click here
Unemployment Allowance 2022 Online Apply Apply Online
Official Notification

Leave a Comment

error: