shramik card benefits: shubhshakti scheme, shramik card ke fayde, shramik card benefits in hindi राजस्थान सरकार के श्रम विभाग की शुभशक्ति योजना 2022 इस योजना का लाभ असंगठित कामगार ले सकते है जिसका श्रमिक कार्ड बना हुवा है वे सभी कामगार शुभशक्ति योजना में पुत्री की शादी के लिये रूपये 55 हजार ले सकते है और दो पुत्रियों की शादी के लिए रूपये 1 लाख 10 हजार ले सकते है।
Table of Contents
शुभशक्ति योजना के लिये पात्रता
- लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम 3 माह से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हों |
- हिताधिकारी की अधिकतम् दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी |
- महिला हिताधिकारी अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो तथा वह अविवाहिता हो |
- हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण हो|
- हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी के नाम से बचत बैंक खाता हो |
- हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो |
- आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो |
- BOCW Workers
शुभशक्ति योजना में कितने रूपये मिलेगें
लाभार्थी को मिलने वाली वित्तीय सहायता का विवरण | रूपये 55000 हजार |
वित्तीय सहायता प्रदान करने का माध्यम | डीबीटी |
भुगतान विवरण की विधि : | हिताधिकारी के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरित की जाती है |
शुभशक्ति योजना में कोनसे प्रमाणपत्र चाहिए
- जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति* : JANAADHAR
- शिक्षा योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र की प्रति* : 8th pass Marksheet
- बैंक पासबुक की प्रति* : Bank Passbook
- आधार कार्ड की प्रति* : aadhar
शुभशक्ति योजना का फॉर्म कैसे भरे
इस योजना के अन्तर्गत पात्र हिताधिकारियों की वयस्क व अविवाहिता पुत्री को 55,000 रुपये प्रोत्साहन/सहायता राशि देय होगी।शुभशक्ति योजना का फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता फॉर्म भरने के लिए उपरोक्त पात्रता रखने वाला श्रमिक इस शुभशक्ति योजना का फायदा ले सकता है। आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
शुभशक्ति योजना के लिये सम्पर्क सूत्र और ऑफिसियल लिंक
हेल्पलाइन नंबर | 1800180999 |
शुभशक्ति योजना | click here |
शुभशक्ति योजना का फॉर्म | Click here |