Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : जन धन बैंक खाता 2022 से फायदे, जन धन योजना में मिलेंगे रूपये 1 लाख बीमा और रूपये 5 हजार ओवरड्राफ्ट फायदा मिलेगा। प्रधान मंत्री जन धन योजना में बैंक खाता कैसे खोले? जन धन योजना में कैसे मिलेंगे रूपये? जन धन योजना में खाता खोलने के लिए क्या पात्रता है और कोनसे दस्तावेज चाहिए। जनधन योजना (Jan Dhan Yojana) के तीसरे चरण को शुरू किया जा सकता है।
Table of Contents
44 करोड़ से ज्यादा जन धन बैंक खाते खोले जा चुके है
देशभर में जन धन योजना में अभी तक 44.44 करोड़ जन धन खाते खोले जा चुके है प्रधानमंत्री जन धन खाते ज्यादातर सरकारी बैंको में खोले गए है। अभी तक हम बात करे तो 44 करोड़ बैंक खातों में लगभग ₹157,557.54 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है
जन धन खाता कैसे खोले आवश्यक दस्तावेज
- मतदाता पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाईसेंस
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- नरेगा कार्ड
जन धन खाते से क्या फायदे मिलते है
- सरकार का मकसद इस अकाउंट होल्डर्स को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने का है
- जमा राशि पर ब्याज मिलेगा।
- एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।
- कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
- भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मुख्यतः परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
प्रधान मंत्री जन धन एकाउंट्स का फॉर्म
प्रधान मंत्री जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए ये फॉर्म भरे https://www.pmjdy.gov.in/files/Forms/account-opening/Hindi.pdf